ऑपरेशन प्रहार: सिरगिट्टी पुलिस का बड़ा खुलासा

Share this article

सिरगिट्टी पुलिस के विशेष अभियान में मिली बड़ी सफलता

चोरी के अपराधों पर पुलिस का बड़ा प्रहार

मामला:

प्रार्थी दीपक कुमार कुर्रे निवासी सूर्या विहार तिफरा की चोरी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की। चोरी की घटना में नगदी 10,000 रुपये, सोने-चांदी के जेवरात, और मोसा स्प्लेंडर (क्रमांक सीजी10एए 0654) शामिल थे, जिनकी कुल मूल्य 45,000 रुपये थी।

आरोपी:

  • नाम: रामचंद्र राठौर
  • पिता: भारत सिंह राठौर
  • उम्र: 27 वर्ष
  • निवासी: गोरसी थाना, जैतहरि जिला अनुपपुर (म.प्र.)

कार्यवाही:

  • संदिग्ध की पहचान और गिरफ्तारी: तिफरा वासियों द्वारा संदेह के आधार पर रामचंद्र राठौर को पुलिस के हवाले किया गया। पूछताछ में संदिग्ध ने गोलमोल जवाब दिए, जिससे पुलिस को शक हुआ। सिरगिट्टी के आरक्षक केशव मार्को के पास कोटा थाना क्षेत्र में हुई चोरी का सीसीटीवी फुटेज था, जिससे आरोपी के चेहरे का मिलान किया गया।
  • स्वीकारोक्ति: सख्त पूछताछ के बाद आरोपी टूट गया और उसने बिलासपुर, रतनपुर, कोटा, मस्तूरी, बेलगहना, मुंगेली, लोरमी, जरहागांव, सक्ति, और मध्यप्रदेश के अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला जिलों में कुल 22 जगहों पर चोरी करने की बात कबूल की।
  • चोरी की संपत्ति: आरोपी ने चोरी की संपत्ति को शेखर सोनी के पास गोल बाजार में बेचने की बात कबूल की। पुलिस अब अन्य आरोपियों और खरीददारों की तलाश कर रही है।

संपत्ति:

  • कुल चोरी की संपत्ति: 22 से 25 लाख रुपये की चोरी, 2 वर्ष के भीतर की गई।

आरोपी पकड़ने में इनकी रही अहम भूमिका:

  • थाना प्रभारी: निरीक्षक विजय चौधरी
  • टीम सदस्य: चुनाराम धु्रव, प्र.आर. 675 प्रवीण पाण्डेय, आरक्षक केशव मार्को, रौनक पाण्डेय, और विरेन्द्र राजपूत