ट्रैक पर सो रहे बाराती आए मालगाड़ी की चपेट में, एक की मौत

Share this article

दूसरे युवक के पैर हो गए अलग, नशे के चलते भाग नहीं पाए

बिलासपुर।
बारात में आए युवक रेलवे ट्रेक पर आराम करने लगे। इसी दौरान वहां पर धड़धड़ाते हुए मालगाड़ी आ गई। नशे में होने के कारण युवक उठ नहीं पाए। युवकों के उपर से निकल गई। दोनों युवकों के पैर कटकर अलग हो गए। साथियों ने युवकों को किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। उसके साथी को भर्ती कराया गया है। घटना सीपत क्षेत्र की है।
सरकंडा क्षेत्र के बैमा में रहने वाले अरुण कुमार खरे(25) गुरुवार की रात मोहल्ले में रहने वाले युवक की बरात में शामिल होने के लिए सीपत क्षेत्र के ग्राम आमानारा गए थे। बरात में शामिल होने के बाद वह और उसके दोस्त ने शराब पी। इसके बाद वे रेलवे ट्रैक पर सो गए। इधर कुछ ही देर में ट्रेक पर मालगाड़ी आ गई। नशे में होने के कारण युवक ट्रैक से हट नहीं पाए। युवकों के पैर के उपर से मालगाड़ी गुजर गई। साथियों ने घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी। साथ ही डायल 112 पर इसकी सूचना दी गई। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में घायल अरुण ने दम तोड़ दिया। जबकि उसके दोस्त को भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव का पीएम कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।