Share this article
बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली युवती के नाम पर इंस्टाग्राम पर फेक आइडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती निजी संस्थान में काम करती है। युवती ने बताया कि वह इंस्टाग्राम पर आइडी बनाकर फोटो वीडियो अपलोड करती है। युवती ने बताया कि अनजान व्यक्ति ने उनकी आइडी से मिलते-जुलते नाम का फेक आइडी बना लिया है। इसमें युवती का फोटो और अश्लील वीडियो वायरल किया जा रहा है।
