Share this article
बिलासपुर:
रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम में लापरवाही बरतने पर चार डॉक्टरों को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने नोटिस जारी किया है। आरोप है कि ये डॉक्टर अक्सर बिना सूचना के ड्यूटी से नदारद रहते थे और उपस्थित होने पर भी सिर्फ खानापूर्ति कर जल्दी लौट जाते थे। पहले भी इन्हें चेतावनी दी गई थी, लेकिन सुधार न होने पर अब इन्हें औपचारिक रूप से नोटिस भेजा गया है।
रतनपुर में डायरिया और कोटा क्षेत्र में मलेरिया के बढ़ते मामलों के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त चिकित्सक, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शीला शाहा, डॉ. नेहल झा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. एम.एल. कोराम, और एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ. निधि कोराम, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ठीक से नहीं कर रहे थे। ये डॉक्टर अक्सर बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहते थे, और ड्यूटी के दौरान भी देरी से आकर जल्दी चले जाते थे।
31 अगस्त को सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया, जिसमें चारों चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए। जब इनके नदारद रहने का कारण पूछा गया, तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। बार-बार हो रही लापरवाही को ध्यान में रखते हुए सीएमएचओ ने सभी चार डॉक्टरों को नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। अगर जवाब संतोषजनक नहीं मिला, तो इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
