गांव खरौद में डायरिया के नए मामले, हाईकोर्ट सख्त

Share this article

जनजीर-चांपा जिले से आई ताजा रिपोर्ट, स्वास्थ्य सचिव से शपथपत्र तलब


बिलासपुर।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जनजीर-चांपा जिले के खरौद गांव में डायरिया के नए मामले सामने आने पर गंभीर रुख अपनाया है। अदालत को यह जानकारी दी गई कि हाल ही में गांव में कई नए मरीज मिले हैं। हालांकि, महाधिवक्ता ने अदालत को बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रविंद्र कुमार अग्रवाल की खंडपीठ में हुई। अदालत ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में लगातार डायरिया के मामले सामने आना चिंताजनक है और राज्य सरकार को त्वरित कदम उठाने होंगे।


कोर्ट के निर्देश

हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को स्पष्ट निर्देश दिए कि—

  • स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव व्यक्तिगत शपथपत्र दाखिल करें।
  • शपथपत्र में डायरिया की वर्तमान स्थिति और रोकथाम के लिए उठाए गए कदमों का पूरा ब्यौरा हो।
  • भविष्य में बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए की गई तैयारियों का भी उल्लेख किया जाए।

अगली सुनवाई

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर 2025 को तय की है। तब तक स्वास्थ्य सचिव को विस्तृत रिपोर्ट पेश करनी होगी।