नीनू होंगी बिलासपुर रेलवे जोन की पहली महिला जीएम

Share this article


बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन की नई जीएम नीनू इत्त्यराह होंगी। सोमवार को रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर दिया है। मंगलवार को वह यहां का पदभार संभालेंगी। इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस 1988 बैच की अधिकारी नीनू वर्तमान में दक्षिण रेलवे चेन्नई में प्रिंसिपल चीफ कमर्शियल मैनेजर का पद संभाल रही हैं। बिलासपुर जोन के तत्कालीन महाप्रबंधक आलोक कुमार 31 मार्च को सेवानिवत्त हुए हैं। उनके रिटायर्ड होने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के प्रभारी जीएम का प्रभारी एजीएम जे साहू संभाल रहे थे। जोन स्थापना के बाद नीनू बिलासपुर जोन की पहली महिला जीएम होंगी। मालूम हो कि मंत्री मंडलीय नियुक्ति समिति सचिवालय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग स्थापना अधिकारी कार्यालय नईदिल्ली ने महाप्रबंधक के लिए रेलवे के 14 अधिकारियों की अनुशंसा की थी। अनुशंसा में जांच के बाद छह अधिकारियों की महाप्रबंधक के पद में नियुक्ति आदेश जारी किया है।