रायपुर की नवनीत कौर ‘आओ बनिए गुरसिख प्यारा’ वर्ल्ड प्रीमियर शो में करेंगी शिरकत

Share this article

रायपुर:
सिख इतिहास और गुरबाणी ज्ञान पर आधारित अंतरराष्ट्रीय टीवी क्विज शो “आओ बनिए गुरसिख प्यारा” में रायपुर की नवनीत कौर सलूजा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस शो का वर्ल्डवाइड प्रीमियर रविवार, 14 सितम्बर को सुबह 10:30 बजे चरदीकला टाइम्स टीवी पर प्रसारित होगा।

प्रतियोगिता का अंदाज़

इस रोचक क्विज़ में प्रतिभागियों को नौ प्रश्नों का उत्तर देना होता है। इसमें ऑडियो–विजुअल राउंड और दो लाइफ़लाइन की सुविधा भी दी जाती है।

नवनीत कौर का उत्साह

नवनीत कौर ने कहा कि यह उनके लिए गर्व और ज्ञान दोनों बढ़ाने का विशेष अवसर है। उन्होंने बताया कि इस मंच से अपने गुरमत ज्ञान को परखने और नई सीख हासिल करने का मौका मिल रहा है।

परिवार से मिली प्रेरणा

खरसिया के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री प्रेम सिंह सलूजा के मार्गदर्शन और प्रेरणा से उनकी बहू नवनीत कौर समाज में अपनी अलग पहचान बना रही हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वे इस प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर पाती हैं।