बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम की बड़ी कार्रवाई

Share this article

बिलासपुर: शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ नगर निगम ने गुरुवार को एक बार फिर कड़ी कार्रवाई की। नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार के निर्देश पर वार्ड 46 गणेश नगर के अन्नपूर्णा कालोनी के पास लगभग पांच एकड़ जमीन पर बनी अवैध प्लाट की रोड और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया है। साथ ही, भवन निर्माण सामग्री को जब्त कर लिया गया है।

प्रवीण कुमार तरुण और किशोर कुमार तरुण, पिता संतराम तरुण निवासी गणेश नगर, द्वारा ग्राम-तोरवा में खसरा क्रमांक 954/1, 954/3 और 955 पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। इस भूमि के स्वरूप को परिवर्तित कर, बिना सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के, अवैध कॉलोनी और प्लाटिंग का निर्माण कर उसे छोटे-छोटे भूखंडों में विभाजित कर बेचा जा रहा था। मामले की जानकारी होने पर नगर निगम द्वारा 10 जुलाई को नोटिस जारी किया गया था और बंटाकन की जानकारी के लिए तहसीलदार बिलासपुर को पत्र भेजा गया था। इसके जवाब में जमीन को टुकड़ों में बेचे जाने की पुष्टि हुई थी।

नगर निगम बिलासपुर द्वारा गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कच्चे सड़क मार्ग को उखाड़ दिया गया और अवैध प्लाटिंग के चारों ओर बनाई गई बाउंड्रीवाल को भी हटा दिया गया। इस कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी सुरेश शर्मा, राहुल शर्मा, नायब तहसीलदार, जोन कमिश्नर विभा सिंह, अतिक्रमण प्रभारी प्रमिल शर्मा, उपअभियंता जुगल किशोर सिंह, जोन क्रमांक 06 के उपअभियंता आशीष भारती और अन्य कर्मचारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि शहर में हो रही अवैध प्लाटिंग से शहर की सूरत बिगड़ रही है और बिना किसी योजना और नियम के तैयार ये अवैध प्लाट भविष्य में परेशानी पैदा कर सकते हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए, कमिश्नर अमित कुमार ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और नगर निगम द्वारा आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।