24 दिन की बच्ची की हत्या, मां गिरफ्तार

Share this article

मां के द्वारा ही 24 दिन की पुत्री को कुएं में फेंककर की हत्या

बेटे की चाह में कर दी तीसरी बच्ची की हत्या

मस्तूरी: मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम किरारी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां 24 दिन की मासूम बच्ची की हत्या का आरोप उसकी अपनी मां पर लगा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी मां को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

घटना का विवरण:

दिनांक 01-07-2024 को प्रार्थी करन गोयल ने अपनी 24 दिन की बच्ची के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अति पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उदयन बेहार, और थाना प्रभारी मस्तूरी अवनीश पासवान को जांच के निर्देश दिए।

एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड की सहायता से घटनास्थल की जांच की गई। घटनास्थल के आसपास के कुंए और तालाब की तलाश की गई।

प्रार्थी ने बताया कि हसीन गोयल से उसकी शादी हुई है और उनकी तीन लड़कियां हैं, जिसमें सबसे छोटी 24 दिन की है। दिनांक 30-06-2024 की रात को खाना खाकर सोने के बाद, रात के 2:30 बजे पत्नी हसीन गोयल ने उसे उठाकर बताया कि बच्ची बिस्तर पर नहीं है।

शक की सुई मां पर:

घरवालों से बारीकी से पूछताछ करने पर यह तथ्य सामने आया कि घर का दरवाजा मां नें स्वयं बंद किया गया था और बच्ची के गुम होने के बाद दरवाजा स्वयं खोला गया था, जिससे घटना में घर के किसी व्यक्ति के शामिल होने की पूरी संभावना थी।

अगले दिन बच्ची का शव घर के सामने वाले कुएं से बरामद किया गया। शव मिलने के बाद बच्ची की मां, हसीन गोयल, से गहराई से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि लड़के की चाहत के चलते उसने बच्ची को कुएं में फेंक दिया।

आरोपिया की गिरफ्तारी:

हसीन गोयल को गिरफ्तार कर आज दिनांक 03-07-2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

पुलिस की अपील:

बिलासपुर पुलिस की आम जनता से अपील है कि इस तरह के कृत्य ने पूरे समाज के प्रति एक गंभीर अमानवीय अपराध घटित किया है। माता-पिता और एक परिवार के तौर पर हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम लड़के और लड़की में विभेद न करते हुए उन्हें समान प्रेम, संस्कार और परवरिश दें।

प्रकरण के संपूर्ण खुलासे में योगदान:

इस प्रकरण के खुलासे में थाना प्रभारी मस्तूरी अवनीश पासवान, थाना प्रभारी पचपेड़ी ओमप्रकाश कुर्रे, चौकी प्रभारी मल्हार विष्णु यादव, एएसआई हेमंत पाटले, संजय यादव, एएसआई पवन सिंह, एसीसीयू से प्र.आर. देवमुन पुहुप एवं अन्य स्टाफ, महिला प्रधान आरक्षक संगीता नेताम महिला एवं अन्य मस्तूरी थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।