Share this article
बिलासपुर।
सरकंडा क्षेत्र में राजमिस्त्री को रोककर बदमाशों ने रुपये और मोबाइल लूट लिया। इसके बाद बदमाश भाग निकले। इधर राजमिस्त्री ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस ने तत्काल लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। मामले में फिलहाल दो संदेही को हिरासत में लिया गया है।
सरकंडा के पत्रकार कलोनी के पास रहने वाले मनोज साहू राजमिस्त्री हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को उनके साढू के पिता की मौत हो गई। इस पर वे दयालबंद अपने साढू के घर गए थे। सोमवार की सुबह करीब चार बजे वे बाइक पर अपने घर की ओर लौट रहे थे। बिरकोना रोड पानी टंकी के पास अशोक नगर में रहने वाले मार्टिन ठाकुर, सरकंडा निवासी अभय केंवट, तालापारा निवासी अप्सा खान और रानी खान व राधा वर्मा ने उन्हें रोक लिया। युवकों ने राजमिस्त्री से मारपीट करते हुए मोबाइल और पर्स में रखे हुए तीन हजार 635 व सोने का लाकेट लूट लिया। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद युवक और युवतियां डीएलएस कालेज की ओर भाग निकले। पीड़ित की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
