Share this article
बिलासपुर: एमपी के सतना जिले से नशीला इंजेक्शन लाकर बेच रहे नाबालिग को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 100 एंपुल नशीला इंजेक्शन जब्त किये गए हैं। सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग मिनी बस्ती में घूमकर नशेड़ियों को नशीला इंजेक्शन बेच रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर 17 साल के किशोर को पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास 100 एंपुल नशीला इंजेक्शन मिला। पूछताछ में पता चला कि नाबालिग मध्यप्रदेश के सतना जिला अंतर्गत रामपुर गांव से नशीला इंजेक्शन लेकर आया था।
