आत्महत्या करने पटरी पर लेटा, समय पर पहुंचकर पुलिस ने बचाई जान

Share this article


बिलासपुर। चकरभाठा क्षेत्र के अचानकपुर में रहने वाला एक युवक पारिवारिक कारणों से परेशान होकर आत्महत्या करने ट्रेन की पटरी पर लेट गया। इसकी जानकारी लगते ही डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक को पटरी से उठाकर किनारे लाया। इसके बाद युवक को समझाइश देकर घर पहुंचाया।
गुरुवार की दोपहर एक व्यक्ति ने फोन कर पुलिस को बताया कि चकरभाठा रेलवे फाटक के पास एक युवक पटरी पर लेटा हुआ है। सूचना पर डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों की मदद से आरक्षक त्रिलोक सिंह उसे किनारे लेकर आए। उन्होंने पूछताछ की तो पता चला कि चकरभाठा क्षेत्र के अचानकपुर में रहने वाले हिमेश्वर राव (32) रोजी-मजदूरी करता है। घरेलू समस्या के कारण वह आत्महत्या के इरादे से ट्रैक पर आया था। पुलिस ने उसे समझाइश दी। इसके बाद उसे घर पहुंचाया गया।