रास्ता रोककर रेलवे कर्मी से लूटपाट और चाकूबाजी

Share this article

बिलासपुर।
रेलवे क्षेत्र के कंस्ट्रक्शन कालोनी में रहने वाले मोहम्मद इजराईल रेलवे कर्मचारी हैं। गुरुवार-शुक्रवार की रात वे ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। रेलवे कर्मी उर्दू स्कूल ग्राउंड के पास पहुंचे थे। इसी दौरान नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने रेलवे कर्मी को धमकाते हुए उनके बैग को लूटने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर नकाबपोश युवकों ने रेलवे कर्मचारी पर चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान बदमाशों ने उनका मोबाइल छीन लिया। इसके बाद लुटेरे भाग खड़े हुए। घायल रेलवे कर्मचारी ने घटना की शिकायत तारबाहर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।