Share this article
दुर्ग: जिले में राहगीरों से मोबाइल और नगदी लूटकर फरार होने वाले गैंग को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपियों पर विरोध करने पर चाकू और कटर से हमला करने का भी आरोप है। इन पर लूट, चोरी, झपटमारी और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराधों के कुल 14 मामले दर्ज हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी मोटरसाइकिल से वारदात को अंजाम देते थे। गिरोह में 03 बालिग और 06 नाबालिग युवक शामिल हैं।
ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
पिछले कुछ दिनों से जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में राहगीरों को निशाना बनाकर लूट की घटनाएं हो रही थीं। इस पर रोक लगाने के लिए एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी इनपुट के आधार पर 03 आरोपियों — टिल्लू उर्फ कुनाल, आलम और अनुज — की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम बताए। इसके बाद 06 नाबालिगों को भी हिरासत में लिया गया।
बरामद सामान
गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने 04 मोबाइल, 02 चाकू, 01 कटर और 03 मोटरसाइकिल जब्त की हैं। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।
