Share this article

सीपत क्षेत्र का मामला, दो आराेपी गिरफ्तार
बिलासपुर।
सीपत क्षेत्र के ग्राम डगनिया में किसान की पेड़ पर लटकी लाश मिली थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में किसी दूसरी जगह हत्या कर रक्तरंजित लाश को पेड़ पर लटकाए जाने की बात सामने आई। पूछताछ कर पुलिस ने चार संदेहियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि एक साल पहले मृतक ने गांव की ही एक युवती को भगाकर पत्नी की तरह रखा था। इससे नाराज युवती के भाइयों ने किसान की हत्या कर दी। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
सीपत क्षेत्र के ग्राम सेलर में रहने वाले दौलत राम कौशिक (55) किसान थे। उनका परिवार सरकंडा क्षेत्र के राजकिशोर नगर में रहता है। वहीं, दौलत राम बीते एक साल से गांव की ही एक युवती के साथ चिंगराजपारा में अलग रहते थे। शनिवार को वे अपनी स्कूटी से खेत देखने के नाम पर निकले थे। इसके बाद उनका पता नहीं चला। इधर सुबह गांव के लोगों ने खारंग नदी के किनारे उनकी लाश एक छोटे पेड़ पर लटकते देखकर पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डाग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। प्राथमिक पूछताछ के बाद गांव के चार लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में पता चला कि गांव में ही रहने वाले श्यामलाल कश्यप की बहन को दौलतराम भगाकर ले गया था। इससे श्यामलाल और उसके परिवार वाले नाराज थे। पुलिस ने श्यामलाल और और उसके भाई घनश्याम कश्यप से कड़ाई की तो उन्होंने डंडे से पीटकर हत्या की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।
