Share this article
बिलासपुर: ओडिशा से गांजा खरीदकर हरियाणा जा रहे कार सवार युवक को केंदा पुलिस ने केंदा के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपी की कार से 50 किलो गांजा जब्त किया गया है। कार में हरियाणा के जींद जिला अंतर्गत जुलाना निवासी मनीष पिता कृषन (30) मिला। पूछताछ में वह जवानों को गुमराह कर रहा था। कार की तलाशी में सीट के पीछे छिपाकर रखे 50 किलो गांजा को पुलिस ने जब्त कर लिया। आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की गई। इसमें उसने बताया कि ओडिशा के एक युवक की मदद से वह गांजा लेकर हरियाणा जा रहा था।
