Share this article
निर्माण तक मिशन स्कूल मैदान में लगेगा बृहस्पति बाजार
बिलासपुर।
शहर के प्रमुख सब्जी बाजार बृहस्पति बाजार के दिन अब सवरने वाला है। बजबजाती नाली, अस्त-व्यस्त जगह, चारों ओर पसरी गंदगी और पार्किंग की समस्या से सब्जी विक्रेताओं के साथ ग्राहकों को निजात मिलने वाली है। नगर निगम डीएमएफ फंड के 13 करोड़ 39 लाख में बृहस्पति बाजार का कायाकल्प कर एक नया स्वरूप देने जा रहा है। इससे सब्जी विक्रेताओं को व्यवसाय के लिए एक व्यवस्थित और सर्वसुविधायुक्त स्थान के साथ शहरवासियों को भी सुगम और व्यवस्थित बाजार मिलेगा। पुर्नविकास और कायाकल्प के तहत नए बाजार में पार्किंग होने से बृहस्पति बाजार चौक में पार्किंग की समस्या दूर होगी, जिससे क्षेत्र में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी और यातायात सुगम होगा। बृहस्पति बाजार के पुर्नविकास और कायाकल्प करने के लिए यहां व्यवसाय कर रहे सब्जी विक्रेताओं को निर्माण तक के लिए पास में ही मिशन स्कूल मैदान में अस्थायी बाजार बनाकर दिया जाएगा। व्यपारियों के शिफ्टिंग के पहले स्कूल मैदान में 224 चबूतरों का निर्माण किया जाएगा। इसमें शेड भी लगाया जाएगा, ताकि बारिश और धूप से बचा जा सके। अस्थायी बाजार में भी अस्थायी टायलेट और पानी की व्यवस्था भी रहेगी।
ग्राउंड फ्लोर में बनेंगे 242 चबूतरें
बृहस्पति बाजार पुर्नविकास योजना के तहत नगर निगम बाजार स्थल पर एक मंजिला भवन तैयार करेगा। इसके ग्राउंड फ्लोर में 242 बड़े आकार के चबूतरें बनाएं जाएंगे। अभी व्यवसाय कर रहे सब्जी विक्रेताओं को इन 242 चबूतरों को आबंटित किया जाएगा। वर्तमान में जिस चबूतरें पर व्यापारी सब्जी का व्यवसाय कर रहे हैं, उसका आकार छह बाई आठ का रहेगा। नए चबूतरे का आकार 7 बाई 10 का होगा। इससे व्यापारियों को पहले से ज्यादा अच्छा और बड़े चबूतरे मिलेंगे। इसके अलावा प्रत्येक चबूतरे के नीचे स्टोरेज के लिए दरवाजे की सुविधा के साथ स्थान भी मिलेगा। यहां व्यापारी अपना सामान रख सकेंगे। वर्तमान बाजार में सिर्फ चबूतरा है, स्टोरेज के लिए स्थान नहीं हैं। इसके साथ ही भवन के बेसमेंट में 50 कार और 170 बाइक एक समय में पार्क किया जा सकेगा। भवन के प्रथम तल में 66 दुकानें भी तैयार की जाएगी। इसके अलावा बिल्डिंग में व्यापारियों और नागरिकों के लिए टायलेट भी बनाए जाएंगे। अभी इसकी सुविधा नहीं है। ऐसे में पास के सुलभ शौचालय में लोगों के जाने की मजबूरी है। नए भवन में लिफ्ट, सीढ़ी, पानी की सुविधा और आगजनी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए फायर फाइटिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा। पुर्नविकास के बाद बृहस्पति बाजार आकर्षक और बेहतर नजर आएगा।
