Share this article
रायपुर:
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फेसबुक पर फर्जी आईडी चलाने के मामले में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले से साहूकार खान नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो इस अपराध के पीछे का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
यह कार्रवाई उस समय सामने आई जब मनोज कुमार साहू नामक एक व्यक्ति ने सिविल लाइंस थाना, रायपुर में शिकायत दर्ज कराई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक आईडी बनाई जा रही है। इसके बाद पुलिस ने तत्काल ही अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और सिविल लाइंस थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से आरोपी की पहचान की और उसे अलवर, राजस्थान में लोकेट किया। इसके बाद एक विशेष टीम अलवर भेजी गई, जहां साहूकार खान को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने फेसबुक पर मुख्यमंत्री के नाम से फर्जी आईडी बनाने और उसका संचालन करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
पुलिस के अनुसार, अलवर के जिस क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई, वहां के निवासी विशेष/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोटो और नाम का दुरुपयोग कर फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाते हैं। इस प्रकार की घटनाओं के संबंध में राजस्थान में भी कई अपराध पंजीबद्ध हैं। रायपुर पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है।
गिरफ्तार आरोपी: साहूकार खान, पिता घंटोली, उम्र 40 साल, निवासी कोटाखुर्द, थाना रामगढ़, जिला अलवर, राजस्थान।
