Share this article
बिलासपुर: रतनपुर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण ने अपनी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म की शिकायत की है। पीड़ित ने बताया कि 17 नवंबर को वह अपनी पत्नी को लेकर वोट डालने के लिए गया था। इस दौरान उसकी नाबालिग बेटी घर पर थी। इसका फायदा उठाते हुए कलमीटार में रहने वाला परमेश्वर धीवर उर्फ अन्नू (21) उनके घर आया। वह काम के बहाने नाबालिग को लेकर अपने घर चला गया। अपने घर में उसने नाबालिग से जबरन दुष्कर्म किया। इसके बाद दो दिन तक नाबालिग को बंधक बनाकर अपने घर में ही रखा। किसी तरह नाबालिग वहां से भगाकर अपने घर पहुंची। इस दौरान नाबालिग ने घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी। बाद में उसने पूरी घटना परिजनों को बताई। शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
