रायपुर में SSP संतोष सिंह का ‘रात का चौकीदार’ अवतार: बाइक पर निकले, खुद बने डायल 112 पर ‘शिकायतकर्ता’

Share this article

कुछ जवान सतर्क, तो कुछ मोबाइल पर रील्स में व्यस्त

जवानों का रिएक्शन टाइम जांचने के लिए किया फर्जी कॉल
लोकेशन साफ न होने के कारण हुई देरी, दिए सुधार के निर्देश

मुस्तैद पुलिसकर्मियों की हौसला-अफजाई, लापरवाहों को फटकार

चार जवानों को नोटिस, सतर्क पुलिसकर्मियों को प्रशंसा पत्र देने की घोषणा

रायपुर:

पुलिस की मुस्तैदी को परखने के लिए रायपुर के एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने रविवार रात को कुछ ऐसा किया, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया। फिल्मी अंदाज में बाइक पर सवार होकर शहर के 51 गश्त प्वाइंट्स का निरीक्षण करते हुए, उन्होंने पुलिसकर्मियों की चौकसी का असली हाल जाना। जहां कुछ जवान पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी कर रहे थे, वहीं कुछ किनारे में खड़े थे, तो कुछ अंधेरे में मोबाइल पर रील्स देखने में मशगूल पाए गए।

एसएसपी संतोष सिंह ने इस दौरान न सिर्फ ऐसे जवानों को फटकार लगाई बल्कि चार पुलिसकर्मियों को नोटिस भी थमा दिया। वहीं, मुस्तैद जवानों की हौसला-अफजाई करते हुए उनके नाम प्रशंसा पत्र देने की घोषणा भी की।

पुलिस के ‘रिएक्शन टाइम’ का असली टेस्ट

रात के पहरेदार की इस अनोखी गश्त का सबसे रोमांचक हिस्सा तब आया, जब एसएसपी ने खुद डायल 112 पर कॉल किया। वे बने ‘शिकायतकर्ता’, और फोन पर कहा, “मुझे दो लड़कों ने चाकू मार दिया है, मैं महामाया मंदिर के पास हूं।” इसके बाद उन्होंने देखा कि डायल 112 की टीम कैसे और कितनी जल्दी मौके पर पहुंचती है। हालांकि, लोकेशन के बारे में स्पष्टता न होने के कारण टीम में थोड़ी देरी हुई, जिससे सिस्टम में सुधार के निर्देश दिए गए।

धनतेरस पर बाजारों में दिखी पुलिस की चौकसी

धनतेरस के मौके पर शहर के प्रमुख बाजार जैसे सदर बाजार, मालवीय रोड और एमजी रोड में एसएसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जवानों को सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी। उनके साथ एसपी लखन पटेल, ओपी शर्मा और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे, जिनके साथ एसएसपी ने रात की गश्त का संदेश दोहराते हुए कहा, “अब हर कोने में मुस्तैदी का उजाला होना चाहिए।”

एसएसपी संतोष सिंह के इस ‘रात के चौकीदार’ अवतार ने रायपुर की जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए पुलिस बल के सामने एक उदाहरण पेश किया है।