Share this article
तीन यात्रियों के बैग से मिला अवैध सोना
सोने के दस्तावेज न प्रस्तुत करने पर आयकर विभाग को सौंपा मामला
पुलिस की सतर्कता से बड़ा सोने का तस्करी मामला उजागर
रायपुर:
टिकरापारा पुलिस की आकस्मिक चेकिंग के दौरान भाठागांव बस स्टैंड में तीन यात्रियों से 12 किलो 800 ग्राम सोना बरामद किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 8 करोड़ रुपये आंकी गई है। चेकिंग के दौरान ये सोना लिंगराज नायक, हितेश तांडी, और शुभम पात्रों से मिला, जो सोने का कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके।
जांच में शामिल पुलिस अधिकारियों की टीम ने सोने को सील करके अग्रिम कार्यवाही के लिए आयकर विभाग को सौंप दिया। इस कार्यवाही को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन और थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक मनोज कुमार साहू के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
बरामद सोने का विवरण:
- वजन: 12 किलो 800 ग्राम
- कीमत: लगभग 8 करोड़ रुपये
जिन यात्रियों से सोना बरामद हुआ:
- लिंगराज नायक (34 वर्ष) – निवासी तेलीबांधा, रायपुर
- हितेश तांडी (27 वर्ष) – निवासी तेलीबांधा, रायपुर
- शुभम पात्रों (28 वर्ष) – निवासी बोरियाखुर्द, रायपुर
यह कार्रवाई शहर में अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे व्यापक अभियान का हिस्सा है। इस मामले की जांच अब आयकर विभाग द्वारा की जा रही है।
पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका: इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार देवांगन, निरीक्षक मनोज कुमार साहू सहित कई पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई।
