बिलासपुर: कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग द्वारा खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने 13 व 14 मार्च को सरकंडा, रतखंडी, पौसरा और सिविल लाइन क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई। बिना वैध अभिवहन पास के खनिज परिवहन करने पर अवैध रेत परिवहन के 10, चूनापत्थर के चार मामलों समेत कुल 14 मामलों पर कार्रवाई की गई। इसके तहत आठ ट्रैक्टर, छह हाइवा जब्त कर थाना कोटा, थाना सरकंडा और थाना सिविल लाइन में रखा गया है।