तेज रफ्तार ट्रेलर पलटा, कोयले में चार लोग दबे, आसपास के लोगों ने बचाया

Share this article

बिलासपुर।
सीपत क्षेत्र के पंधी में तेज रफ्तार ट्रेलर पलट गया। ट्रेलर के पलटने से सड़क किनारे खड़ी बालिका समेत चार लोग कोयले में दब गए। आसपास के लोगों ने तत्काल कोयले में दबे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जांजगीर-चांपा जिले के चंगोरी में रहने वाले शिवशंकर अपनी बेटी कृष्णा का इलाज कराने के लिए बिलासपुर आ रहे थे। वे पंधी के पास पहुंचे थे। सड़क किनारे बाइक खड़ी कर वे अपनी बेटी के साथ नाश्ता कर रहे थे। इसी दौरान सीपत के ओर से आ रहा कोयले से भरा ट्रेलर वहां पर पलट गया। ट्रेलर में भरा कोयला शिवशंकर और उनकी बेटी के ऊपर गिर गया, साथ ही दो और लोग भी कोयले की चपेट में आ गए। आसपास के लोगों ने कोयले में दबे लोगों को किसी तरह निकाला, साथ ही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इस पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घायल शिवशंकर और उनकी बेटी को सिम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, दो लोगों को निजी अस्पताल भेजा गया है।