Share this article
बिलासपुर: शहर के निजी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण किया, जिसमें पांच अस्पतालों में अनियमितताएं पाई गईं।
आरबी हास्पिटल, नोबेल हास्पिटल, न्यू लाइफ हार्ट केअर हास्पिटल और श्री मंगला हास्पिटल में कार्रवाई: शिकायत मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को आरबी हास्पिटल, नोबेल हास्पिटल, न्यू लाइफ हार्ट केअर हास्पिटल और श्री मंगला हास्पिटल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि इन अस्पतालों में बीमारी के हिसाब से तैयार पैकेज से अधिक राशि वसूली जा रही है और नकद राशि भी ली जा रही है। इन चार अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और तीन दिन का समय सफाई देने के लिए दिया गया है।
ओंकार हास्पिटल पर जुर्माना: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसलापुर के ओंकार हास्पिटल का भी निरीक्षण किया, जहां बड़ी गड़बड़ी पकड़ी गई। यहाँ आयुष्मान योजना के तहत इलाज के नाम पर नकद राशि ली जा रही थी और सबसे महंगे पैकेज से इलाज किया जा रहा था, जबकि बीमारी कुछ और ही थी। इस गड़बड़ी के लिए ओमकार हास्पिटल पर एक लाख 82 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मरीजों की शिकायतें: मरीजों की तरफ से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड के अलावा भी रुपये देने पड़ते हैं। मरीज पैसे जुटाकर अस्पताल को देने के लिए मजबूर हो रहे थे। इन शिकायतों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन लिया है।
स्वास्थ्य विभाग का एक्शन मोड: स्वास्थ्य विभाग की टीम अब अन्य अस्पतालों की भी जांच कर रही है। कई अस्पतालों में मिली शिकायतें सही पाई गई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों को चेतावनी दी है कि आयुष्मान कार्ड से मरीजों का निश्शुल्क इलाज करें और अतिरिक्त रकम लेने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
