Share this article
बिलासपुर। रतनपुर में वाहनों की जांच के दौरान कार का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में था। जवानों ने किसी तरह कार को रोककर जांच की तो ड्राइवर शराब के नशे में था। कार के रुकते ही उसने पुलिसकर्मियों से हुज्जतबाजी की, साथ ही वर्दी उतरवाने की धमकी दी। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
रतनपुर थाने में पदस्थ एएसआइ ढोलाराम मरकाम, आरक्षक शशीकांत तिवारी, अविनाश शर्मा और आरक्षक घनश्याम राठौर मंगलवार की रात ड्यूटी पर थे। अधिकारियों के निर्देश के पर वे रात करीब 10 बजे शनिचरी चौक के पास वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर की ओर से तेज रफ्तार कार को आते देख जवानों ने रुकने का इशारा किया। इसे नजरअंदाज कर ड्राइवर भागने की फिराक में था। जवानों ने किसी तरह वाहन को रोक लिया। कार के रुकते ही ड्राइवर चंद्रप्रकाश पांडेय जवानों को धमकाने लगा, साथ ही वर्दी उतरवा देने की धमकी दी। उसकी हरकतों को देख जवानों ने ब्रीथ एनालाइजर से जांच की। इसमें पता चला कि ड्राइवर चंद्रप्रकाश शराब के नशे में है। जांच के दौरान ड्राइवर ने शराब दुकानों को बंद कराने के बाद जांच अभियान चलाने कहा। साथ ही जवानों को जान से मारने की धमकियां देने लगा। जवान किसी तरह उसे काबू में कर थाने ला रहे थे। इस दौरान वह अपना सिर वाहन में पटक रहा था, साथ ही झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दे रहा था। आरक्षक घनश्याम राठौर ने घटना की जानकारी अधिकारियों को देकर मामले की शिकायत थाने में की है।
