Share this article
बिलासपुर:
सरकंडा क्षेत्र के सीपत रोड में गुरुवार की रात एक युवक अपनी बाइक की टंकी पर युवती को बैठाकर उसे बाहों में भरकर स्टंट करते हुए बाइक चला रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस भी सक्रिय हो गई है। इस तरह के खतरनाक ड्राइविंग के मामले में पुलिस बाइक नंबर के आधार पर नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।
कोरबा की बाइक
वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट दिखाई दे रहा है। बाइक कोरबा जिले के ट्रांसपोर्ट आफिस में रजिस्टर्ड है। वीडियो में युवती बाइक की टंकी पर बैठकर युवक के कंधे पर सोती हुई दिखाई दे रही है। यह स्टंट जानलेवा है। इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
