श्रद्धालुओं से भरे मालवाहक को हाइवा ने मारी टक्कर, 25 घायल

Share this article

बेलगहना रोड में रानी बछाली के पास हुआ हादसा
मरहीमाता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे श्रद्धालु

बिलासपुर।
बिल्हा क्षेत्र के ग्राम कया में रहने वाले कुछ लोग मालवाहक में सवार होकर मरहीमाता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। रतनपुर थाना क्षेत्र के बेलगहना रोड पर रानी बछाली के पास तेज रफ्तार हाइवा ने मालवाहक को टक्कर मार दी। इससे मालवाहक पलट गया। हादसे में मालवाहक में सवार 25 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिल्हा क्षेत्र के ग्राम कया से कुछ लोग रविवार की सुबह कोटा क्षेत्र के भनवारटंक स्थित मरही माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। श्रद्धालुओं से भरा मालवाहक बेलगहना रोड के रानी बछाली गांव के पास पहुंचा था। इसी दौरान सामने से आ रहे हाइवा के चालक ने मालवाहक को टक्कर मार दी। भारी वाहन के टक्कर से मालवाहक पलट गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे में मालवाहक सवार नौ महिलाओं और तीन बच्चों समेत 25 लोग घायल हो गए।

इन्हे आयी चोटें, चल रहा उपचार
हादसे में मालवाहक सवार सभी 25 लोगों को चोटें आई हैं। इसमें ग्राम कया निवासी दीपिका (9), मोहित (24), शिवानी (23), रोहित (35), आदित्य (15), देवेंद्र (15), सतरूपा (45), नेहा (40) गंभीर रूप से घायल हैं। इसके अलावा अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घायलों का उपचार चल रहा है।