दो नाबालिग और एक युवती का अपहरण, आदतन बदमाश गिरफ्तार

Share this article

बिलासपुर। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती और दो नाबालिग को काम दिलाने का झांसा देकर आदतन बदमाश युवक ने अपहरण कर लिया। इसके बाद युवती और किशोरियों को एक कमरे में बंद कर दिया। इधर युवती और नाबालिग के घरवालों ने उनके गायब होने की शिकायत सरकंडा थाने में की। पुलिस ने युवती और दोनों किशोरियों को युवक के कब्जे से छुड़ा लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और दो नाबालिग घर पर बिना बताए कहीं चली गईं। उनकी तलाश की तो पता चला कि तीनों को एक युवक अपने साथ लेकर गया है। पूरे मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस अपहरण और गुम इंसान का मामला दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने युवती के मोबाइल का काल डिटेल निकाला। इसमें पता चला कि युवती और दोनों नाबालिग तोरवा क्षेत्र के बापू नगर में रहने वाले आदतन बदमाश विनय मलिक के संपर्क में थीं। जानकारी के आधार पर पुलिस ने आदतन बदमाश के ठिकाने पर दबिश दी। उसने युवती और दोनों नाबालिग को एक कमरे में बंद कर दिया था। स्वयं दूसरे कमरे में था। पुलिस ने युवती और नाबालिग का छुड़ाकर आरोपी को पकड़ लिया।

एक दर्जन मामले हैं दर्ज
विनय मलिक आदतन बदमाश है। उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज है। इसके अलावा पुलिस ने उसे चोरी और लूट के साथ ही मारपीट के मामलों में भी गिरफ्तार किया है।