रायपुर में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले ‘गुड सेमेरिटंस’ सम्मानित

Share this article

रायपुर:

रायपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग और अन्य प्रमुख मार्गों पर हाल ही में घटित सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की जान बचाने वाले चार नेक इंसानों (गुड सेमेरिटंस) को आज विशेष रूप से सम्मानित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रायपुर डॉ संतोष कुमार सिंह ने इन युवाओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड प्रदान कर उनके साहसिक प्रयासों की सराहना की।

एसएसपी रायपुर ने बताया कि हर महीने सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालों को सार्वजनिक रूप से सम्मानित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग घायलों की मदद के लिए आगे आएं। इसी क्रम में, अगस्त 2024 में चार गुड सेमेरिटंस ने अपने साहस और इंसानियत का परिचय देते हुए घायलों की जान बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रमुख ‘गुड सेमेरिटंस’ और उनकी कहानियां:

  1. किशन वर्मा (24 वर्ष, अभनपुर): 25 जुलाई 2024 को अभनपुर अंडर ब्रिज के पास एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्बुलेंस के विलंब के बावजूद, अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई।
  2. संजय कुमार साहू (25 वर्ष, अभनपुर): उसी दिन अभनपुर में एक और दुर्घटना के बाद एम्बुलेंस के देर से पहुंचने पर, अपने वाहन से घायलों को अस्पताल भेजकर उनकी जान बचाई।
  3. निक्की कोशले (24 वर्ष, महासमुंद): 23 अगस्त 2024 को मंदिर हसौद में एक दुर्घटनाग्रस्त बाइक चालक को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाई।
  4. गौतम साहू (34 वर्ष, उरला): 31 जुलाई 2024 को बीरगांव के पास दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवारों को डॉयल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

गोल्डन आवर का महत्व और गुड सेमेरिटंस की अपील

एसएसपी डॉ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि, सड़क दुर्घटनाओं के दौरान शुरुआती 30 मिनट ‘गोल्डन आवर’ होते हैं, जिसमें घायल को सही समय पर चिकित्सा सहायता मिल जाए तो उसकी जान बचाई जा सकती है। एसएसपी ने शहर के प्रमुख स्थलों पर होर्डिंग्स लगाकर इन गुड सेमेरिटंस के साहसिक कार्यों का प्रचार करने और लोगों से आगे आकर घायलों की मदद करने की अपील की।

इस सम्मान समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक सुशांतो बनर्जी भी मौजूद थे।

एसएसपी की पहल से बदल रही है मानसिकता

एसएसपी डॉ. संतोष कुमार सिंह

एसएसपी डॉ संतोष कुमार सिंह की यह पहल रायपुर जिले में एक नई सोच को जन्म दे रही है, जिसमें आम लोग कानूनी बाधाओं से घबराए बिना घायलों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। इस सम्मान समारोह के जरिए समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया जा रहा है कि दुर्घटना के समय मानवता सबसे बड़ा धर्म है।

गुड सेमेरिटंस का बढ़ता प्रचार-प्रसार

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वालों को प्रोत्साहित करने के लिए शहर के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मरीन ड्राइव में बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं। यह प्रयास गुड सेमेरिटंस की कहानियों को हर नागरिक तक पहुंचाने का कार्य करेगा।