युवतियों से मारपीट फिर टंगिया से हमला

Share this article

बिलासपुर: सूरजपुर जिला अंतर्गत रामानुजनगर थाना क्षेत्र के पंपानगर में रहने वाली श्वेता सिंह (23) निजी संस्थान में काम करती हैं। उनके साथ करीब 25 युवतियां काम करती हैं। उनके साथ हलेंद्र यादव भी काम करता है। शुक्रवार की दोपहर एक बजे के करीब बाइक सवार दो युवक उनके हलेंद्र यादव से गाली-गलौज कर रहे थे। मारपीट के बीच ही युवकों ने श्वेता के पास आकर गाली-गलौज करते हुए धक्का दे दिया। युवती ने आवाज दी तो साथ में काम करने वाले राम मरावी, दुर्योधन, गणेश और रितेश आकर बीच-बचाव करने लगे। युवकों ने उनकी भी पिटाई की। इस बीच एक युवक टंगिया लेकर आ गया। मारपीट करने से युवती को चोट आयी। हमलावर युवकों ने युवतियों और उसके साथियों को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। मारपीट से घायल युवती ने घटना की शिकायत सिरगिट्टी थाने में की है।