Share this article
कोटा, बिलासपुर:
कोटा क्षेत्र में एक युवती की जबरन शादी कराने और उसके बाद घर से भागने की घटना सामने आई है। इसके बाद युवती के परिवार वालों ने उसके प्रेमी विनोद गेंदले पर आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी। घायल युवक ने कोटा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना का विवरण
ग्राम खुरदुर निवासी विनोद गेंदले का एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लगभग छह महीने पहले युवती विनोद के घर आकर पत्नी की तरह रहने लगी थी। कुछ दिन बाद युवती का भाई आया और उसे अपने साथ ले गया। परिजन युवती को लेकर हैदराबाद चले गए, जहां उसकी शादी किसी अन्य युवक से करा दी गई। शादी के कुछ ही दिनों बाद युवती अपने घर से भाग निकली।
प्रेमी पर आरोप
युवती के घर से भागने के बाद, उसके परिजन ने विनोद पर आरोप लगाना शुरू कर दिया। हैदराबाद से लौटने पर युवती के पिता और भाई ने विनोद से पूछताछ की। बेटी के घर नहीं आने पर उन्होंने विनोद को जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार की रात, गांव के तालाब के पास युवती के पिता और भाई ने विनोद की पिटाई कर दी।
पुलिस में शिकायत
मारपीट से घायल विनोद ने घटना की शिकायत कोटा थाने में की। पुलिस ने विनोद की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
