Share this article
बिलासपुर। गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली इंजीनियरिंग छात्रा शुक्रवार की सुबह अपने दोस्त की बाइक पर जन्मदिन मनाने के लिए निकली थी। सेंदरी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है।
उत्तर प्रदेश के जालौन में रहने वाली स्वाति शैलेजा सिंह इंजीनियरिंग की छात्रा थी। वह गुरूघासीदास विश्वविद्यालय के गर्ल्स हास्टल में रहकर मैकेनिकल इंजीनियरिंग के फोर्थ सेमेस्टर की पढ़ाई कर रही थी। जन्मदिन मनाने के लिए वह आंध्र प्रदेश के विशाखापट्नम जिला अंतर्गत चौडाबरन रहने वाले शेल्फर शेट्ठी के साथ निकली थी। शेल्फर भी शैलेजा के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है। शुक्रवार की सुबह दोनों सेंदरी पुल के पास पहुंचे थे। इसी दौरान रतनपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से बाइक चला रहा छात्र दूर जाकर गिरा। वहीं, युवती ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गई। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
