Share this article
बिलासपुर। सिविल लाइन क्षेत्र की एक युवती ने आरक्षक सौरभ चौबे के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने की कोशिश में तीन थानों के चक्कर लगाए। पुलिस की लापरवाही और बार-बार थानों के चक्कर लगाने से परेशान होकर उसने सोमवार को जहर सेवन कर लिया।
घटना का विवरण
सिविल लाइन क्षेत्र की एक युवती, जो सरकंडा थाने में पदस्थ आरक्षक सौरभ चौबे को जानती थी, ने आरोप लगाया है कि सौरभ पिछले एक साल से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण कर रहा था। जब सौरभ ने शादी से इंकार कर दिया, तो युवती ने न्याय की मांग करते हुए सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को संज्ञान में नहीं लिया और मामला सिविल लाइन थाना का बताकर वहां जाने के लिए कहा।
थानों के चक्कर
युवती शनिवार को सिविल लाइन थाना पहुंची, जहां उसे दिनभर बैठाए रखा गया और फिर सकरी थाने भेज दिया गया। सकरी थाने में भी उसे सरकंडा थाने का मामला बताकर वापस भेज दिया गया। लगातार तीन दिन से थानों के चक्कर काटते हुए, युवती ने आखिरकार सोमवार को जहर सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस की कार्रवाई
युवती के जहर सेवन की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। आनन-फानन में युवती की मां से शिकायत ली गई और आरक्षक सौरभ चौबे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। इस बीच, आरक्षक सौरभ चौबे फरार हो गया है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
