Share this article
रायपुर साइबर थाना की बड़ी सफलता, आरोपी अवदेश नागर का पर्दाफाश
रायपुर:
रेंज साइबर थाना, रायपुर ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए शेयर ट्रेडिंग के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी अवदेश नागर (24 वर्ष) पर विभिन्न राज्यों के 30 से अधिक पुलिस थानों और साइबर सेल में ठगी के मामले दर्ज हैं।
केस का डिटेल:
- प्रार्थी: प्रोफेसर डॉ. डी. सुनील एम एस, उम्र 48 वर्ष, निवासी अशोका रतन, पंडरी, रायपुर
- धोखाधड़ी की राशि: 2.92 करोड़ रुपये
- दर्ज मामला: अपराध क्रमांक 163/24, धारा 420, 34 भादवि, थाना पंडरी, रायपुर
- आरोपी: अवदेश नागर, पिता कंवर लाल नगर, निवासी धोबी बस्ती मियादा, तहसील खानपुर, झालावाड़, राजस्थान
- गिरफ्तारी की तारीख: 12 अगस्त 2024
कैसे हुआ पर्दाफाश:
रेंज आईजी रायपुर अमरेश मिश्रा के निर्देश में पुलिस ने आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों और मोबाइल नंबरों को ट्रैक कर आरोपी तक पहुंची। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अवदेश नागर ने लगातार पता बदलते हुए विभिन्न बैंकों में खाते खुलवाए और ठगी की रकम को अपने साथियों के सहयोग से इन खातों में जमा कराया।
कई राज्यों में दर्ज है अपराध:
आरोपी के बैंक खातों में अन्य राज्यों के भी कई पुलिस थानों और साइबर सेल में ठगी की रिपोर्ट दर्ज है। इस गिरफ्तारी से अन्य राज्यों के मामलों में भी न्याय मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।
क्या कहते हैं अधिकारी:

साइबर थाना (रायपुर रेंज) प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि साइबर टीम की तत्परता और तकनीकी साक्ष्यों के गहन विश्लेषण ने इस मामले को सुलझाने में अहम भूमिका निभाई।
रायपुर पुलिस की इस सफलता ने एक बड़े ठग गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
