गूगल रिव्यू टास्क के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

Share this article

रायपुर साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 29.49 लाख की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

रायपुर:

रायपुर रेंज साइबर थाना पुलिस ने गूगल रिव्यू टास्क के बहाने 29.49 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नरेंद्र हिम्मतभाई गोंडलिया, जो गुजरात का निवासी है, उसने अन्य साथियों की मदद से रायपुर की श्वेता मेहरा को धोखाधड़ी का शिकार बनाया था।

मामला दर्ज
श्वेता मेहरा ने थाना विधानसभा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें गूगल रिव्यू टास्क पार्ट-टाइम जॉब के नाम पर 29.49 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा है। शिकायत पर अपराध क्रमांक 278/24 धारा 420, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे रेंज साइबर थाना, रायपुर को सौंपा गया।

ठगी का तरीका
आरोपी ने पीड़िता को वॉट्सएप ग्रुप में जोड़ा और गूगल रिव्यू टास्क के जरिए पैसे कमाने का झांसा दिया। शुरुआत में कुछ छोटे टास्क पूरे करने पर पीड़िता को थोड़ी रकम वापस की गई, जिससे उसका विश्वास जीत लिया गया। बाद में इकोनॉमी टास्क और रिकवरी टास्क के बहाने उससे 29.49 लाख रुपये ठग लिए गए।

ठगी के पैसों को विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाया था:
साइबर रेंज थाना प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि, पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशानुसार रेंज साइबर थाना ने तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण कर आरोपी नरेंद्र हिम्मतभाई गोंडलिया को गिरफ्तार किया। आरोपी ने ठगी के पैसों को विभिन्न बैंक खातों में जमा करवाया था और दिल्ली व राजस्थान जाकर घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस ने उसके कब्जे से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, और बैंक खाते जब्त किए हैं।

आरोपी हाल ही में 74 लाख रुपये की कीमत का नया घर खरीद चुका था, जिसे अब अटैच करने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके अलावा, आरोपी के अन्य साथियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: नरेंद्र हिम्मतभाई गोंडलिया
  • पिता का नाम: हिम्मतभाई रामजी भाई गोंडलिया
  • उम्र: 31 वर्ष
  • पता: नेशनल पार्क सोसाइटी, सूरत, गुजरात

रेंज साइबर थाना की इस बड़ी कार्रवाई में 500 से अधिक UPI ID और बैंक खातों को होल्ड कराया गया है, जिनमें अलग-अलग राज्यों के 48 से अधिक साइबर थानों में रिपोर्ट दर्ज है।