Share this article
बिलासपुर। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले विजय टेकचंदानी व्यवसायी हैं। उनकी प्लास्टिक पाइप की दुकान है। फरवरी के पहले सप्ताह में वे अपनी दुकान पर थे। इसी दौरान उनके इंस्टाग्राम एकाउंट में एक मैसेज आया। इसमें उन्हें होटल रिजर्वेशन और अन्य कार्य कराने पर कमीशन देने की बात कही गई। पहले उन्हें कुछ रुपये कमीशन के रूप में दिए गए, बाद में सिक्यूरिटी मनी के रूप में उसने रुपये मांगे गए। इस पर उन्होंने 10 हजार रुपये दे दिए। ज्यादा कमाई का लालच देकर उनसे अलग-अलग खातों में 14 लाख रुपये जमा करा लिए गए। इसके बाद उनसे 11 लाख रुपये और मांगे गए। धोखाधड़ी की आशंका पर उन्होंने रुपये देना बंद कर दिया। साथ ही पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है।
