Share this article
बिलासपुर: हत्या जैसे संवेदनशील मामले की जांच में लापरवाही बरतने वाले सरकंडा के पूर्व थाना प्रभारी जेपी गुप्ता और एसआई रमेश साहू को एसपी रजनेश सिंह ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी के इस सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। निलंबन के दौरान जेपी गुप्ता कोटा एसडीओपी कार्यालय में अटैच रहेंगे। ज्ञात हो कि कुछ दिन पहले सरकंडा क्षेत्र के खमतराई में रहने वाले पंकज उपाध्याय की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में आदतन बदमाश समेत आधा दर्जन आरोपियों को पकड़ा था। इस दौरान सरकंडा थाना प्रभारी रहे जेपी गुप्ता ने हत्या जैसे गंभीर मामले की जांच स्वयं नहीं करते हुए एसआई रमेश साहू से कराई। इतना ही नहीं, आरोपी के पूर्व मामले की डायरी भी कोर्ट में पेश नहीं की, जो कि जमानत के विरोध के तौर पर पुलिस द्वारा पेश की जाती है। जबकि, उच्च अधिकारियों ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए साफ-साफ निर्देश दिए हुए थे। इसे गंभीर चूक व घोर लापरवाही के साथ-साथ अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी रजनेश सिंह ने निरीक्षक जेपी गुप्ता और एसआई रमेश साहू को सस्पेंड कर दिया है।
तीसरी पोस्टिंग थी सरकंडा, अब हुआ नक्सल क्षेत्र ट्रांसफर-
सरकंडा थाने में प्रभारी के तौर पर जेपी गुप्ता की यह तीसरी पोस्टिंग रही है। उनके खिलाफ लगातार शिकायतें उच्च अधिकारियों और शासन तक जा रही थी। इस बीच उनका ट्रांसफर नक्सल क्षेत्र में कर दिया गया। हालांकि, सूत्रों की माने तो उन्होंने कोर्ट से अपने ट्रांसफर को लेकर स्टे ले लिया है। क्योकि इससे पहले वे कुछ महीने जगदलपुर की पदस्थापना काटकर आ चुके हैं।
