कोलवाशरी के खिलाफ धरना प्रदर्शन में हादसा, पांच ग्रामीण घायल

Share this article

बिलासपुर: बिलासपुर जिले के कोटा क्षेत्र के पथर्रा गांव में कोलवाशरी के विस्तार परियोजना के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर गुरुवार को बारिश और आंधी-तूफान के कारण ईंट की दीवार गिरने से पांच ग्रामीण घायल हो गए। घायलों को कोटा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

कोटा एसडीओपी नूपुर उपाध्याय ने बताया कि पथर्रा गांव के निवासी महावीर कोलवाशरी के विस्तार परियोजना का विरोध कर रहे थे। ग्रामीण मंच बनाकर टेंट में बैठकर धरना दे रहे थे। गुरुवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान अचानक बारिश और आंधी-तूफान के चलते ईंट की दीवार गिर गई, जिससे धरना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में पथर्रा निवासी आलोक गोस्वामी (18), अनुराग गोस्वामी (16), खरगहनी निवासी बहरजा केंवट (42), कमल गोंड़ (65) और शंकर यादव (44) घायल हो गए।

मौके पर तैनात पुलिस जवानों और गांव वालों ने तुरंत मिलकर घायलों को मलबे से बाहर निकाला। पुलिस के वाहनों से घायलों को कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया गया और उसके बाद सभी घायलों को छुट्टी दे दी गई।