नवरात्रि पर डोंगरगढ़ में ठहरेंगी पांच एक्सप्रेस ट्रेनें

Share this article

बिलासपुर। नवरात्र नौ अप्रैल से शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में पांच एक्सप्रेस ट्रेन ठहरेंगी। यह सुविधा अप व डाउन दोनों दिशा में नौ अप्रैल से ही शुरू हो रही है। ठहरने वाली ट्रेनों की सूची के साथ- साथ रेलवे समय भी जारी किया है, ताकि मां बम्लेश्वरी के दर्शन को पहुंचने वाले भक्तों को परेशानी न हो।

ये हैं ट्रेन व ठहराव का समय
जिन ट्रेनों के ठहराव की सुविधा दी जा रही है, उनमें बिलासपुर- भगत की कोठी एक्सप्रेस शामिल है। यह ट्रेन डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में 21:56 बजे पहुंचकर 21:58 बजे रवाना होगी। इसी तरह वापसी में यह ट्रेन 5:55 बजे पहुंचकर 5:57 बजे छूटेगी। बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस 21: 56 बजे, बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस 5:55 बजे, बिलासपुर- चेन्नई एक्सप्रेस 12:19 बजे, चेन्नई-बिलासपुर एक्सप्रेस 10:33 बजे और बिलासपुर-पुणे एक्सप्रेस 14:41 बजे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में पहुंचेगी। इसी तरह पुणे-बिलासपुर एक्सप्रेस 12:15 बजे, रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18:34 बजे और सिकंदराबाद- रायपुर एक्सप्रेस 10:46 बजे डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर का रायपुर तक विस्तार
दर्शनार्थियों को ध्यान में रखकर 08742/08741 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का रायपुर तक विस्तार करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा तीन मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को अस्थाई रूप पुन: परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत आठ से 17 अप्रैल तक रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर, डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर और 9 से 18 अप्रैल तक गोंदिया- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर ट्रेन की सुविधा यात्रियों को मिलेगी।