गणेश फर्नीचर के गोदाम में आग, लाखों का सामान खाक

Share this article

बिलासपुर: चकरभाठा क्षेत्र स्थित गणेश फर्नीचर के गोदाम में मंगलवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपये का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय वर्कर वेल्डिंग का काम कर रहे थे। वेल्डिंग से निकली चिंगारी से आग भड़कने की आशंका जताई जा रही है।

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने शोर मचाया और दमकल विभाग को खबर दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। गोदाम में लकड़ी और फर्नीचर का सामान अधिक मात्रा में होने से आग तेजी से फैल गई, जिससे आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हालांकि इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका है। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।