एसईसीएल मुख्यालय के गोदाम में लगी आग

Share this article

बिलासपुर:

सरकंडा थाने के पास ही एसईसीएल का मुख्यालय है। जहां एक स्टोर रूम है। बुधवार की रात कालोनी के स्टोर रूम में आग लग गई। स्टोर रूम में आग लगने की जानकारी लगते ही कर्मचारी वहां पहुंच गए, साथ ही घटना की जानकारी एसईसीएल के अधिकारियों को दी गई। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड टीम और सरकंडा पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। आग पर काबू पाने की कोशिश होती रही। देर रात तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बताया जाता है कि गोदाम में पुराने फर्नीचर, इलेक्ट्रानिक सामान व अन्य सामान रखे हुए थे। आग की चपेट में आकर गोदाम के सामान जलकर राख हो गए हैं। आशंका जताई जा रही कि तेज हवा और बिजली के बंद-चालू होने की वजह से शार्ट सर्किट हो गया होगा और इससे आग लग गई। अब तक आग लगने के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है।