होटल पेट्रिशियन में आबकारी विभाग ने मारा छापा, एमपी की शराब जब्त

Share this article

ग्राहक को मध्यप्रदेश की शराब परोसने के मामले पर विभाग नें की कार्रवाई

कर्मचारी और ग्राहक पर प्रकरण दर्ज, अंग्रेजी शराब मिली

बिलासपुर:

कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर और प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी नवनीत तिवारी के मार्गदर्शन में रायपुर रोड स्थित होटल पेट्रिशियन में अवैध शराब परोसने पर बड़ी कार्रवाई की गई। 2 दिसंबर 2024 को एक वैवाहिक कार्यक्रम में अवैध रूप से मध्यप्रदेश की शराब परोसे जाने की सूचना के बाद विभाग ने होटल में छापेमारी की।

कार्रवाई के दौरान होटल में “फॉर सेल इन मध्यप्रदेश ओनली” अंकित जॉनी वॉकर ब्लैक लेबल अंग्रेजी शराब की चार बोतल बरामद की गई। इनमें से दो बोतल पूरी तरह भरी हुई थीं, जबकि बाकी दो बोतल में क्रमशः 500 एमएल और 250 एमएल शराब मौजूद थी।

आरोपियों पर मामला दर्ज

तलाशी के दौरान मौके पर मौजूद रामायण सिंह के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) और 36 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके साथ ही होटल में शराब परोसने और पीने वालों के खिलाफ धारा 36(बी) और 36(सी) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।

टीम का सराहनीय योगदान

इस कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी छबिलाल पटेल, आबकारी उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र शुक्ला, आबकारी मुख्य आरक्षक वीरभद्र जायसवाल, अनिल पाण्डेय, और आबकारी आरक्षक नवनीत पाण्डेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अवैध गतिविधियों पर सख्ती का संकेत

आबकारी विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों का उल्लंघन कर अवैध शराब परोसने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह कार्रवाई विभाग की अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

जिला प्रशासन और आबकारी विभाग की इस कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में खलबली मच गई है। आगे की जांच में यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि होटल में यह शराब कहां से आई और इसे परोसने के पीछे कौन-कौन शामिल हैं।