Share this article
बिलासपुर:
जांजगीर-चांपा वन मंडल से बिलासपुर के वन क्षेत्र में पहुंचे एक हाथी ने अब कटघोरा वनमंडल के पाली रेंज में दस्तक दी है। हाथी को बगदेवा के सागौन प्लांटेशन के पास एक ढाबे के निकट देखा गया, जिससे बिलासपुर वन विभाग के अधिकारियों और ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। हालांकि, हाथी के फिर से बिलासपुर वन क्षेत्र में लौटने की संभावना के चलते मैदानी अमले को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
यह हाथी अकेला है, और राहत की बात यह है कि उसने बिलासपुर वन क्षेत्र में पांच से छह दिन बिताने के बावजूद किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाया है। विभाग का मानना है कि जंगल में पर्याप्त पानी और भोजन की उपलब्धता के कारण हाथी ने फसलों या घरों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। वन विभाग की टीम पहले दिन से ही हाथी की निगरानी कर रही है और उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हाथी ग्रामीण इलाकों में न जाए।
अब हाथी पाली रेंज के जंगलों की ओर बढ़ गया है, जहां राहगीरों ने उसे बगदेवा स्थित एक ढाबे के पास देखा और इस बारे में वन विभाग को सूचना दी। इस जानकारी से वन विभाग को थोड़ी राहत मिली है, लेकिन जिस तरह से हाथी लगातार स्थान बदल रहा है, उसे देखते हुए उसके फिर से बिलासपुर वन क्षेत्र में लौटने की आशंका बनी हुई है।
वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल में न जाने की सलाह दी है और सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
