ऐसी हो रही पुलिसिंग, गालियों से हुआ पीड़ित का थाने में स्वागत…

Share this article

लूट की शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो एएसआइ ने दी गालियां और कहा-तुझे कर दूंगा बंद

सिरगिट्टी थाने का मामला, पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचा एसपी कार्यालय
बिलासपुर।
एक ओर पुलिस अधिकारी अपने स्टाफ से लगातार यह कह रहे कि थाने आने वाले फरियादियों से अच्छा व्यवहार करें, लेकिन दूसरी ओर स्टाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। इसका जीता-जागता उदाहरण सिरगिट्टी थाने में सामने आया है। हुआ यह कि, तिफरा में रहने वाला ड्राइवर ड्यूटी के बाद घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक सवार लुटेरों ने उनसे मारपीट कर लूट की कोशिश की। इसकी शिकायत लेकर ड्राइवर जब थाने पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात एएसआइ ने शिकायत लेने के बजाए पीड़ित से ही गाली-गलौज की, साथ ही थाने में बंद कर देने की धमकी दी। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है। तिफरा में रहने वाले जय भार्गव ड्राइवर हैं। गुरुवार की रात वे ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान तिफरा ओवरब्रिज पर बाइक सवार तीन लोगों ने उनसे मारपीट कर लूट की कोशिश की। ओवरब्रिज पर हंगामा होते देख कुछ लोग वहां पर रुक गए। इसके कारण लुटेरे ड्राइवर को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। पीड़ित ड्राइवर घटना की शिकायत लेकर सिरगिट्टी थाने पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात एएसआइ उमेश उपाध्याय ने पीड़ित को लुटेरों का बाइक नंबर बताने के लिए कहा। पीड़ित ने बाइक पर नंबर नहीं होने की बात कही तो उसने शिकायत लेने से इन्कार कर दिया। पीड़ित के जोर देने पर एएसआइ ने उसे थाने से जाने के लिए कहते हुए गालियां दी, साथ ही उसे थाने में बंद करने की धमकियां देने लगा। इससे डरकर वह वापस लौट गया। उसने मामले की शिकायत एसपी आफिस में की है।

पीड़ित ने की रिकार्डिंग-
पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पहचान का एक आरक्षक सिरगिट्टी थाने में पदस्थ था। पीड़ित ने पूरी घटना की जानकारी उसे भी दी। इस पर आरक्षक ने अपना नाम बताने के लिए कहा। आरक्षक का नाम सुनते ही एएसआइ ने अश्लील गालियां देनी शुरू कर दी। साथ ही आरक्षक के लिए भी अपशब्द कहे। पीड़ित ने एएसआइ की पूरी बात अपने मोबाइल पर रिकार्ड कर ली है। जिसे पुलिस अधिकारियों को उसने दे दी है।

पीड़ित