Share this article
रतनपुर:
जिले के गाधीनगर क्षेत्र में रात के समय तेज आवाज में डीजे बजाने और नशे की हालत में हुड़दंग मचाने पर पुलिस से हुई झूमा-झटकी के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें 9 युवक और 1 नाबालिग शामिल है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम द्वारा डीजे बंद करने के आग्रह पर आरोपियों ने न केवल गाली-गलौज की बल्कि पुलिस वाहन पर पत्थर से हमला कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
रविवार रात की इस घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर तत्काल कार्रवाई की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस द्वारा डीजे भी जब्त कर लिया गया है।
घटना के बाद मौके पर पुलिस की अतिरिक्त टीम ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई, जिसमें अनुविभागीय अधिकारी नुपुर उपाध्याय और थाना प्रभारी रजनीश सिंह ने भी अहम भूमिका निभाई।

गिरफ्तार आरोपियों में आदित्य सोनी, कैलाश शर्मा, शुभम सिंह, अमित नेताम, पुन्नी यादव, ईशू धीवर, प्रकाश श्रीवास, नमन बिसेन, ओम कहरा और एक नाबालिग शामिल हैं।

