Share this article
बिलासपुर। तिफरा ओवरब्रिज पर सोमवार की रात सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, एक महिला की स्थिति गंभीर है। तिफरा ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार हाइवा ने स्कूटी सवार अधेड़ और महिला को टक्कर मार दी। हादसे के बाद हाइवा का चालक तेजी से वाहन चलाते हुए भाग निकला। इधर हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति का सिर पूरी तरह से फट गया। इससे उनका भेजा बाहर आ गया। वहीं, महिला को गंभीर चोटें आईं हैं। आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और डायल 112 को दी।
