Share this article
बिलासपुर। मल्हार मेले में धक्का लगने पर युवकों के बीच विवाद हो गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों पक्ष को शांत कराया। कुछ ही देर बाद तीन-चार युवकों ने घेरकर एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मल्हार के मेला चौक के पास रहने वाले प्रवीण श्रीवास मंगलवार की रात मेला घूमने गए थे। उनके साथ गांव के ही गोलू और रितेश भी थे। रात आठ बजे के करीब मेले में भीड़ के दौरान धक्का लगने के नाम पर तीन-चार युवकों ने प्रवीण और उसके दोस्तों के साथ विवाद किया। इस दौरान आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों पक्ष को समझाइश देकर अलग किया। इसके बाद दोनों पक्ष अलग-अलग जाकर मेले में घूमने लगे। इसी बीच बारिश होने के कारण दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। बारिश के दौरान ही तीन-चार युवकों ने प्रवीण को अकेले में घेर लिया। युवकों ने कुछ देर पहले हुए विवाद को लेकर प्रवीण की पिटाई की, साथ ही धारदार हथियार से गले और पीठ पर वार कर दिया। हमले में लहूलुहान प्रवीण वहीं पर गिर गया। घायल के चाचा ने घटना की शिकायत मल्हार चौकी में की है।
