मस्तूरी क्षेत्र में मासूम पर जानलेवा हमला: तीन गिरफ्तार, एक फरार

Share this article

बिलासपुर: मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम भदौरा में छह महीने पहले हुई हत्या के आरोपी के घर में घुसकर एक छह महीने के मासूम पर फरसा से जानलेवा हमला करने वाले युवक और महिला समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामले में एक आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

घटना का विवरण

डीएसपी उदयन बेहार ने बताया कि ग्राम भदौरा में रहने वाले सुरेश राठौर और उनके परिवार के सदस्य हत्या के मामले में जेल में बंद हैं। इस दौरान उनका पूरा परिवार कोरबा में रह रहा था। सोमवार को सुरेश के परिवार के सदस्य गांव लौटे थे। परिवार के सदस्य बस से उतरने के बाद रिश्तेदारों द्वारा बाइक से गांव छोड़े जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे सुरेश की बहन राजरानी राठौर अपने छह महीने के भतीजे ओम राठौर और दो अन्य बच्चों को लेकर गांव पहुंची। उसी समय पड़ोस में रहने वाला अमन रात्रे उनके घर में घुसकर राजरानी पर फरसे से हमला कर दिया।

राजरानी इस हमले में बच गई, लेकिन अमन ने मासूम ओम पर हमला कर दिया। राजरानी ने पुलिस को बताया कि घटना के दौरान पड़ोस में रहने वाली पार्वती सुमन युवकों को हत्या के लिए उकसा रही थी। स्वजन के बयान के आधार पर पुलिस ने अमन रात्रे, पार्वती सुमन और बाबूलाल सुमन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल एक आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।