Share this article
बिलासपुर। मस्तूरी क्षेत्र के मल्हार चौकी के अंतर्गत चकरबेढा में युवकों ने मुर्गा दुकान संचालक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मल्हार चौकी के अंतर्गत चकरबेढा निवासी सुरेंद्र घृतलहरे मल्हार में मुर्गा दुकान चलाता है। गुरुवार को वह अपनी दुकान पर था। रात करीब 10 बजे वे दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। रास्ते में मल्हार शराब दुकान के पास ढाबे में कुछ सामान लेने के लिए रुका। इसी दौरान वहां पर धनगंवा में रहने वाला समीर टंडन अपने दोस्त गोविंद बंजारे निवासी पामगढ़ के साथ आया। उन्होंने मामूली बातों को लेकर सुरेंद्र से विवाद करना शुरू कर दिया। इसका विरोध करने पर युवकों ने सुरेंद्र पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू के हमले में लहूलुहान सुरेंद्र वहीं पर गिर गया। हमले के बाद युवक भाग निकले। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
