रिटायर्ड अधिकारी से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी, साइबर पुलिस कर रही जांच

Share this article

बिलासपुर: तारबाहर क्षेत्र के श्रीकांत वर्मा मार्ग में रहने वाले एसईसीएल के रिटायर्ड अधिकारी उधम सिंह से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। उन्होंने साइबर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उधम सिंह ने अपने मोबाइल पर एक ट्रेडिंग एप डाउनलोड कर उसमें कुछ रुपये निवेश किए थे। इस एप के माध्यम से उन्हें प्रारंभिक मुनाफा हुआ, जो उनके एप पर दिखाई दे रहा था। जब उन्होंने इस मुनाफे की रकम निकालने की कोशिश की, तो समस्या आने लगी। इस पर उन्होंने एप के कस्टमर केयर पर फोन किया, जहां से उनसे कुछ अतिरिक्त रुपये मांगे गए।

जालसाजों ने मुनाफे का लालच देकर रिटायर्ड अधिकारी से 21 लाख रुपये ठग लिए। अब जालसाज उनकी पूरी रकम लौटाने का झांसा देकर और रुपये मांग रहे हैं। उधम सिंह की शिकायत पर साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अज्ञात एप या कस्टमर केयर नंबर पर बिना सत्यापन के विश्वास न करें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।